कम बजट वालों के लिए Realme Pro 2 है एक अच्छा ऑप्शन, फिस से कम हुई कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2019

अगर आप 12 से 16 हजार रुपये के बीच एक शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Realme 2 Pro एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता Realme 2 Pro की कीमतों में एक बार फिर से कटौती की गई है। Realme 2 Pro की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ये फोन 4, 6 और 8 जीबी रैम वैरिएंट में आता है। फोन डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15, इसमें है 3 रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा

Realme 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

 

- Realme Pro 2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 

 

- स्मार्टफोन  प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है।

 

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। 

 

- हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज।

 

- Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

- सैल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

- फोन में 3500Mah की बैटरी दी गई है।

 

- कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल है।

 

- Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 7, जानें खूबियां

Realme 2 Pro की कीमत और उपलब्धता

 

कीमत में कटौती के बाद अब रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) की शुरुआती कीमत 11,990 रुपये है। रियलमी 2 प्रो की कीमत में कटौती के बाद अब इसका 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये, Realme 2 Pro का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,990 रुपये और इसका 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। आप इस स्मार्टफोन को Flipkart से खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी