रियलमी पर बढ़ा लोगों का भरोसा, कंपनी ने एक साल में बनाए 70 लाख उपभोक्ता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2019

रांची। स्मार्टफोन कंपनी ‘रियलमी’ के एक वर्ष के भीतर 70 लाख उपभोक्ता (यूजर्स) बन गये हैं। कंपनी प्रवेश स्तर के अपने संस्करण रियलमी दो को 15 जून को आफ लाइन बाजार में पेश कर रही है। यह फोन देशभर में 8,000 स्टोरों में उपलब्ध होगा। 

इसे भी पढ़ें: रियलमी के फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो की खुली बिक्री 13,999 रुपये में शुरू

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव शेठ ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा, ‘रियलमी सी2 के लिए ग्राहकों की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए हम इस उपकरण को आफलाइन स्टोरों पर 15 जून से उपलब्ध करा रहे हैं। अभी तक यह फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट के जरिये बेचा जाता था। मिलती थी।’ शेठ ने कहा कि हम अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हुए अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि रियलमी सी 2 तीन मॉडलों में उपलब्ध है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान