भ्रष्टाचार मामले में नेतन्याहू को दोषी ठहराने की अनुशंसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2018

 यरूशलम। इस्राइल की पुलिस ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा को रिश्वत तथा अन्य अपराधों के लिए रविवार को दोषी ठहराने की अनुशंसा की। प्रधानमंत्री के खिलाफ हाल के महीने में यह तीसरी अनुशंसा है।


यह भी पढ़ें: यूक्रेन की वर्तमान सरकार रहने तक युद्ध जारी रहेगा: व्लादिमीर पुतिन

 

अटॉर्नी जनरल अब निर्णय करेंगे कि मामले में प्रधानमंत्री को अभियुक्त बनाया जाए या नहीं, जो दूरसंचार कंपनी बेजेक को कथित तौर पर विनियामक फायदे देने से जुड़ा हुआ है। एक संबंधित मीडिया कंपनी से सकारात्मक कवरेज के बदले उसे फायदा पहुंचाने के आरोप हैं। पुलिस ने फरवरी में नेतन्याहू को भ्रष्टाचार से जुड़े दो अन्य मामलों में दोषी ठहराने की अनुशंसा की थी।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?