China से आयातित कुछ इस्पात उत्पादों पर प्रतिपूर्ति शुल्क जारी रखने की सिफारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2023

नयी दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने चीन से आयातित कुछ फ्लैट रोल्ड इस्पात उत्पादों पर 18.95 प्रतिशत का प्रतिपूर्ति शुल्क (सीवीडी) पांच साल के लिए जारी रखने की सिफारिश की है। इस कदम का मकसद घरेलू विनिर्माताओं को चीन से सब्सिडी वाले आयात से बचाना है। वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने इस मामले की समीक्षा के बाद प्रतिपूर्ति शुल्क को पांच साल के लिए जारी रखने का सुझाव दिया है। जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड और जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड ने संयुक्त रूप से इस जांच को शुरू करने के लिए डीजीटीआर के समक्ष आवेदन किया था।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में कमजोरी का माहौल, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

निदेशालय की एक अधिसूचना के अनुसार, उन्होंने आयात पर प्रतिपूर्ति शुल्क जारी रखने का आग्रह किया था। आवेदकों के अनुसार, मौजूदा शुल्क की समाप्ति के बाद चीन से इन उत्पादों की आपूर्ति बढ़ने की संभावना है और इसका असर घरेलू उद्योग पर पड़ेगा। अप्रैल-सितंबर, 2022 में इन उत्पादों का आयात सालाना आधार पर बढ़कर 3,43,893 टन हो गया। अक्टूबर-दिसंबर, 2022 में यह और बढ़कर 4,42,058 टन हो गया। डीजीटीआर जहां यह शुल्क लगाने की सिफारिश करता है, वहीं इसपर अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करता है।

प्रमुख खबरें

रूसी सबमरीन पर यूक्रेन का बड़ा अटैक, भयंकर गुस्से में पुतिन!

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय