गांधी जयंती पर क्नाट प्लेस में खादी दुकान पर रिकॉर्ड 1.5 करोड़ रुपये की बिक्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2023

गांधी जयंती के मौके पर यहां कनॉट प्लेस स्थित खादी भवन में पहली बार डेढ़ करोड़ रुपये के उत्पाद बिके। केवीआईसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कहा, “दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नयी दिल्ली के बीच में क्नॉट प्लेस स्थित खादी भवन में खादी और ग्राम उद्योग उत्पादों की अभी तक की सर्वाधिक 1,52,45,000 रुपये की बिक्री हुई।”

केवीआईसी के चेयरमैन मनोज कुमार के अनुसार, प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में लोगों से गांधी जयंती पर खादी उत्पाद खरीदने की अपील की थी। इससे लोग प्रभावित हुए। आंकड़ों के अनुसार, क्नॉट प्लेस स्थित खादी भवन पर पिछले साल गांधी जयंती पर 1,33,95,000 रुपये की बिक्री हुई थी।

प्रमुख खबरें

UP: कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने लगवाया रेबीज का टीका

Delhi में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने की खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं