Redmi Note 7 Pro, Vivo V15 Pro में हैं 48 मेगापिक्सल कैमरा, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

टेक्नोलॉजी की दुनिया दिन पर दिन आगे बढ़ती जा रही है। हर सप्ताह कोई न कोई कंपनी अपना स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही है। बाजार में कई कंपनियां 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन लॉन्च कर चुकी हैं। वीवो का Vivo V15 Pro और श्याओमी का Redmi Note 7 Pro इन दिनों चर्चा में हैं। आइये जानते हैं इन दोनों फोन के सभी फीचर्स के बारे में।


Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

 

-वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

-इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

-हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

-Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

-सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

-फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

-फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

-कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

-स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Realme 3 में है वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा, जानिए कीमत

Vivo V15 Pro की कीमत

 

Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन टोपाज़ ब्लू और रूबी रेड रंग में उपलब्ध है।

 

Redmi Note 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

 

यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।

स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। 

फोन के  बैक पैनल पर नया Aura डिजाइन दिया गया है। 

स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 

रैम और स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (सोनी आईएमएक्स586) है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है।

सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।

फोन में 4000mah की बैटरी दी गई है। 

फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट सपोर्ट करता है। 

इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए50 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi Note 7 Pro की कीमत

 

Redmi Note 7 Pro के दो वेरिएंट हैं। 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 6 जीबी + 128 जीबी वर्ज़न को 16,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

प्रमुख खबरें

भारी मुनाफावसूली से लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 733 अंक फिसला, निफ़्टी 22,475 पर क्लोज

Rahul Gandhi के रायबरेली से लड़ने पर बोलीं एनी राजा, ये तो वायनाड की जनता के साथ अन्याय होगा

प्रधानमंत्री को सामान्य ज्ञान नहीं है, पश्चिम बंगाल की CM ममता का बड़ा प्रहार, कहा- खुद भी तो 2 सीट पर खड़े हुए थे

लोकसभा चुनावों के बीच 44 साल बाद दोबारा शादी करेंगे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी? कपल की ताजा तस्वीरों ने दी खबरों को हवा