फ्रांस में पेरिस के हवाई अड्डों के निजीकरण पर जनमत संग्रह का प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

पेरिस। फ्रांस में सांसदों ने पेरिस के हवाई अड्डों के निजीकरण की सरकार की विवादास्पद योजनाओं पर एक जनमत संग्रह कराने की मांग की है। दलगत भावना से ऊपर उठते हुए सांसदों ने मंगलवार को एयरपोर्ट्स डि पेरिस, ऑपरेटर ऑफ चार्ल्स डि गौल, आर्ली और ले बोरगर्त हवाईअड्डों के निजीकरण पर एक जनमत संग्रह का प्रस्ताव दिया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने वेनेजुएला से तेल के नौवहन में शामिल कंपनियों, जहाजों पर लगाए प्रतिबंध

यह पहला मौका है कि जब विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर जनमत संग्रह के लिए दबाव बनाने को लेकर एकजुट हुए हैं। उन्होंने अपनी इस कवायद के लिए 2008 में पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी द्वारा पेश किए गए एक उपाय का सहारा लिया है।

इसे भी पढ़ें: वेनेजुएला के सांसदों ने विपक्ष के नेता को मिली छूट वापस ली

सोशलिस्ट पार्टी के प्रवक्ता बोरिस वलाउद ने बुधवार को फ्रांस 2 ब्रॉडकॉस्टर से कहा कि सांसद एक बड़ी रणनीतिक गलती को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि फ्रांस में जनमत संग्रह दुर्लभ चीज है, आखिरी बार जनमत संग्रह 2005 में हुआ था, जब मतदाताओं ने एक नये यूरोपीय संविधान को खारिज कर दिया था। 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज