बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में काम कर रहे हैं: जेट एयरवेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

मुंबई। संकटग्रस्त जेट एयरवेज ने सोमवार को कहा कि वह बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में ‘‘पारस्परिक रूप से स्वीकार्य’’ व्यवस्था पर काम कर रहा है। पायलटों सहित कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान लटके हुए हैं। विमान कंपनी के प्रबंधन ने मार्च तक अपने पायलटों के बकाया वेतन का भुगतान करने का वादा किया था।

इसे भी पढ़ें: वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के 3 और विमान नहीं भरेंगे उड़ान, रद्द हुई 20 उड़ानें

एयरलाइन ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग में कहा, ‘‘हम यह बताना चाहते हैं कि कंपनी अपने प्रमुख शेयरधारकों के साथ पूर्ण समर्थन और सहयोग को बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है।’’ कंपनी ने उन्हें उसके सामने आ रही चुनौतियों के बारे में भी बताया।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज मामले में नियमों में ढील देने का नहीं मिला कोई अनुरोध: सेबी

इसके अलावा, जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘वह यह सुनिश्चित करने के लिए एक पारस्परिक रूप से स्वीकार्य व्यवस्था पर काम कर रहा है कि कंपनी की स्थिति ठीक हो जाए। खबरों के अनुसार पायलटों के एक वर्ग ने पिछले हफ्ते एयरलाइन को चेतावनी दी थी कि अगर प्रबंधन वेतन भुगतान को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करता तो वे कामकाज में असहयोग करेंगे।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana