वित्तीय संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज के 3 और विमान नहीं भरेंगे उड़ान, रद्द हुई 20 उड़ानें

jet-airways-grounds-3-more-planes-over-rising-dues
[email protected] । Jan 29 2019 5:54PM

जेट एयरवेज की ओर से विमानों का पट्टा किराया नहीं चुकाया गया है। इसलिए उसे अपने तीन और बोइंग-737 विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ा है।

मुंबई। कर्ज के बोझ से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के तीन बोइंग-737 विमानों को मंगलवार को खड़ा कर दिया गया। इससे उसकी करीब 20 घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। कंपनी ने ये विमान पट्टे पर लिए हुए थे। समय पर इनका पट्टा किराया नहीं चुकाने के चलते इन्हें खड़ा कर दिया गया। सूत्रों ने जानकारी दी कि इन तीन विमानों को परिचालन से बाहर करने के बाद पिछले दो दिनों में किराया नहीं चुकाने की वजह से खड़े किए गए विमानों की कुल संख्या छह हो गई है।

इसे भी पढ़ें: वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज के नये CEO ने भी दिया इस्तीफा

इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘जेट एयरवेज की ओर से विमानों का पट्टा किराया नहीं चुकाया गया है। इसलिए उसे अपने तीन और बोइंग-737 विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ा है।’ कंपनी अपनी सहयोगी एतिहाद से अतिरिक्त पूंजी का निवेश करने पर बातचीत कर रही है। लेकिन इन तीन विमानों को बाहर किए जाने से उसने अपनी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, पोर्ट ब्लेयर और बेंगलुरू को जाने और आने वाली कम से कम 19 उड़ाने रद्द की हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़