CUET 2022 के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन करने का तरीका और जरुरी डॉक्युमेंट्स

By प्रिया मिश्रा | Apr 07, 2022

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 6 अप्रैल 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार CUET के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई 2022 है। CUET परीक्षा, जुलाई 2022 के पहले और दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। CUET परीक्षा 2022 छात्रों को विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए देशभर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) में प्रवेश लेने का अवसर प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें: नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन शुरू! जानें कब होगी परीक्षा, इस लिंक के जरिए करें आवेदन

13 भाषाओं  आयोजित होगी परीक्षा 

CUET 2022, एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो 13 भाषाओं- अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी और उर्दू में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी- स्लॉट 1 जो कि 195 मिनट की होगी। वहीं, स्लॉट 2 परीक्षा 225 मिनट के लिए होगी। 


दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के अंकों के आधार पर योग्यता तय की जाएगी। उन्होंने कहा, "उम्मीदवार सीयूईटी में केवल उन्हीं विषयों में उपस्थित हो सकेंगे जो उन्होंने बारहवीं कक्षा में लिए हैं। योग्यता की गणना भी केवल उन विषयों के संयोजन के आधार पर की जाएगी जिनमें उम्मीदवार सीयूईटी परीक्षा में उपस्थित हुए हैं।"

इसे भी पढ़ें: CTET एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फॉलो करें ये टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

रेजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज 

कक्षा 10, 12 की मार्कशीट

फोटो

हस्ताक्षर (स्कैन की गई प्रति)

आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

जाति प्रमाण पत्र, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट यदि आवश्यक हो तो


CUET 2022 के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

इसके बाद 'एप्लीकेशन प्रोसेस' लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण दर्ज करें।

आवश्यक क्रेडेंशियल सबमिट करें और CUET आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

आगे के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट लें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज