CTET एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो फॉलो करें ये टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

 ctet exam

CTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है। इसमें पहले स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। आपको बता दें कि CTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है। इसमें पहले स्तर की परीक्षा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है जबकि दूसरे स्तर की परीक्षा कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही अभ्यर्थी विभिन्न स्कूलों में पढ़ने के लिए पात्र होते हैं। वैसे तो सीटीईटी को एक कठिन परीक्षा माना जाता है लेकिन आप सही तरीके से तैयारी करके इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको सीटीईटी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं-

इसे भी पढ़ें: एक वाणिज्यिक पायलट (Commercial Pilot) कैसे बनें, जानिये चरण-दर-चरण प्रक्रिया

सिलेबस को समझें 

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहले उसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जानना बहुत जरूरी होता है। सीटीईटी 2022 की परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप किसका एग्जाम पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह समझ लें। इससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।

पेपर पैटर्न को समझें 

उम्मीदवारों को पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर देखना चाहिए। यह प्रश्नों के प्रकार को निर्धारित करने में मदद करता है और तैयारी के लिए उपयुक्त स्टडी मटेरियल चुनने में मदद करता है। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के विश्लेषण से पाठ्यक्रम को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है और उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जिनसे अधिक प्रश्न पूछे गए हैं। उम्मीदवारों के लिए अभ्यास परीक्षण काम में आते हैं। ये परीक्षण न केवल मुख्य परीक्षा की तैयारी में सभी उम्मीदवारों की मदद करते हैं, बल्कि टाइम मैनेजमेंट सीखने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: एक कुशल सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट कैसे बनें, जानिये नौकरी के अवसर और वेतन

सही अध्ययन सामग्री का चुनाव

अध्ययन सामग्री चुनना कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। सीटीईटी परीक्षा में सफलता पाने के लिए सही किताबों का चुनाव करके उनसे तैयारी करें।

सभी विषयों को दें समय 

एक ही विषय पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी विषयों के बीच अपने समय को समान रूप से विभाजित करने का प्रयास करें। सभी विषयों को एक व्यवस्थित तरीके से तैयार करें। एक समय सीमा तय करें और उस समय से पहले अपने सभी विषयों को समाप्त करने का प्रयास करें।

मॉक टेस्ट पेपर और सैम्पल पेपर सॉल्व करें 

सीटीईटी परीक्षा के लिए मार्केट में बहुत सारे मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर उपलब्ध होते हैं जिन्हें आपको हल करने के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण या मूल्यांकन जरूर करना चाहिए, इससे पता चलता है की आप परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं। साथ ही आपको यह भी पता चलेगा की आपको अभी किन विषयों पर अपनी पकड़ और मजबूत बनानी है।

अन्य टिप्स 

सीटीईटी परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए किसी भी प्रकार का प्रश्न न छोड़ें और जो प्रश्न समझ आ रहे हों उन्हें पहले करें। 

किसी भी प्रश्न में अधिक समय न लगाएं, जो प्रश्न नहीं आ रहा है उसे छोड़ कर आगे बढ़ें। यदि अंत में कुछ समय बच रहा है तो उस समय में जो प्रश्न रह गए हैं उन्हें पूरा करें।

- प्रिया मिश्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़