रिलायंस इन्फ्रा ने Yes Bank को बेचा रिलायंस सेंटर, शेयर में आया उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2021

नयी दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बृहस्पतिवार को मुंबई स्थित रिलायंस सेंटर को निजी क्षेत्र के येस बैंक को 1,200 करोड़ रुपये में बचने की घोषणा की। इसके साथ, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) ने पिछले 90 दिनों में तीन बड़े सौदों को पूरा किया है। इसमें सड़क संपत्ति की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आर इंफ्रा ने मुंबई के सांताक्रजु स्थत रिलायंस सेंटर को येस बैंक को बेचने का सौदा किया है।

इसे भी पढ़ें: Maruti का दमदार रहा रिकॉर्ड, मार्च में बिकी 1.67 लाख वाहन

यह सौदा 1,200 करोड़ रुपये का है। बयान के अनुसार रिलांयस सेंटर की बिक्री से प्राप्त पूरी राशि का उपयोग येस बैंक के कर्ज भुगतान में किया जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इसके साथ आर इंफ्रा के ऊपर येस बैंक का कर्ज4,000 करोड़ रुपये से घटकर 2,000 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी 2021 के अंत तक ऋण मुक्त कंपनी बनने को प्रतिबद्ध है।

प्रमुख खबरें

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey

ED ने आप विधायक Amanatullah Khan को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामला: मुंबई एसआईटी ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया

Ramban में जमीन धंसने की घटना के बीच 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया