Maruti का दमदार रहा रिकॉर्ड, मार्च में बिकी 1.67 लाख वाहन

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में 1,67,014 इकाइयों की बिक्री की।पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण विनिर्माण और बिक्री काफी हद तक प्रभावित हुई थी। एमएसआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत घट गई थी।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि मार्च में उसकी कुल बिक्री 1,67,014 इकाई रही। कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच पिछले साल मार्च में 83,792 इकाइयों की बिक्री की थी। पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,49,518 इकाई रही।

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में करें सस्ती फ्लाइट की बुकिंग, इंडिगो ने शुरू कीं 14 नई उड़ानें

पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण विनिर्माण और बिक्री काफी हद तक प्रभावित हुई थी। एमएसआई ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत घट गई थी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री, मार्च 2019 के स्तर तक ही पहुंच पाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़