रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को राजकोट में नया हवाईअड्डा बनाने का ठेका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2019

नयी दिल्ली। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) को भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) से 648 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह ठेका गुजरात में राजकोट जिले के हिरासर में नया हवाईअड्डा बनाने के लिये मिला है। नये हवाईअड्डा का निर्माण अहमदाबाद और राजकोट को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 8बी के पास किया जा रहा है। यह मौजूदा राजकोट हवाईअड्डे से करीब 36 किलोमीटर दूर है।

इसे भी पढ़ें: अमीरों में आबाद हुए मुकेश अंबानी, दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति बने

कंपनी लार्सन एंड टू्ब्रो, दिलीप बिल्डकॉन तथा गायत्री प्रोजेक्ट्स समेत नौ बोलीदाताओं में सबसे कम बोली लगाकर यह आर्डर हासिल किया। आर इंफ्रा ने एक बयान में कहा, ‘‘रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लि. ई एंड सी (इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन) को गुजरात के राजकोट जिले के हिरासर में नया हवाईअड्डा बनाने के लिये एएआई से आर्डर आवंटन पत्र मिला है। यह आर्डर 648 करोड़ रुपये का है।’’

इसे भी पढ़ें: कोर्ट के फैसले के बाद लाइन पर आया R-Com, Ericsson के लिए पैसे जुटाने में लगा

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता