रिलायंस JIO और सावन के बीच डिजिटल संगीत मंच का करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2018

नयी दिल्ली। रिलायंस जियो की जियो म्यूजिक सेवा और डिजिटल संगीत सेवा देने वाली कंपनी सावन ने जियो के निदेशक आकाश अंबानी के नेतृत्व एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत दोनों मिलकर एक डिजिटल संगीत मंच बनाएंगे जिसकी पहुंच वैश्विक होगी और इसका आकार करीब एक अरब डॉलर होगा। एक संयुक्त बयान में अंबानी ने कहा कि सावन के साथ इस साझेदारी की घोषणा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है।

 

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनकी अनुभवी प्रबंधकीय टीम इस साझेदारी को एक उच्च स्तर पर ले जाने में कामयाब होगी और उपयोक्ता आधार बढ़ाने में सफल होगी। बयान के मुताबिक इस पूरी इकाई का मूल्य एक अरब डॉलर होगा। इसमें रिलायंस 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल