AIMIM सासंद का बयान, कहा- औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदले जाने पर कोई आपत्ति नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2021

औरंगाबाद। औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में किसी हवाई अड्डे का नाम छत्रपति सम्भाजी महाराज के नाम पर रखा जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन शहर का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। गौरतलब है कि जलील की इस टिप्पणी से पहले एक दिन पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र से अनुरोध किया था कि वह औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम छत्रपति सम्भाजी महाराज के नाम पर रखने की अधिसूचना जारी करे।

इसे भी पढ़ें: बर्ड फ्लू संकट को देखते हुए जांच के लिए केरल पहुंची केंद्रीय टीम

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने मार्च, 2020 में तय किया कि चिखलथाना स्थित औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम बदलकर सम्भाजी महाराज के नाम पर रखा जाए। राज्य में राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार में शामिल शिवसेना पिछले कुछ दशक से औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर सम्भाजीनगर करने की मांग कर रही है। हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि वह ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ है। इस संबंध में एआईएमआईएम का रुख पूछने पर जलील ने पीटीआई-से कहा, ‘‘हमें औरंगाबाद हवाईअड्डे का नाम छत्रपति सम्भाजी के नाम पर रखे जाने से कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन हमें शहर का नाम बदलने पर परेशानी होगी।’’

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोनिया गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना

 लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘छत्रपति सम्भाजी के कार्यो को देखते हुए हम अपने नए औद्योगिक शहर का नाम उसके नाम पर क्यों नहीं रखते हैं। हमारे यहां विश्व स्तर का समृद्धि एक्सप्रेस-वे (मुंबई से नागपुर) है, इसे उनका नाम दिया जा सकता है।’’ इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में भाजपा के सदस्य डॉक्टर भागवत कराद ने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अनुरोध किया था कि वह हवाईअड्डे का नाम छत्रपति सम्भाजी महाराज के नाम पर रखें क्योंकि वह महाराष्ट्र के आत्मसम्मान के प्रतीक हैं।

प्रमुख खबरें

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज उनकी आवभगत होती है : Yogi Adityanath

चौथी तिमाही में GDP वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत, 2023-24 में सात प्रतिशत रहने का अनुमान

Congress के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है TMC, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में PM Modi ने साधा ममता सरकार पर निशाना

Sawan 2024 Date: कब से शुरु हो रहा है सावन का महीना? नोट करें तिथि, जानें इस साल कितने सोमवार हैं