मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का 75 वर्ष की आयु में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2020

कोलकाता। दिग्गज रंगकर्मी उषा गांगुली का बृहस्पतिवार को दक्षिण कोलकाता स्थित उनके घर में निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं। उनके परिवार के अनुसार शहर के लेक गार्डेन्स इलाके में स्थित अपने फ्लैट में वह बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे उनकी घरेलू सहायिका को अचेत अवस्था में मिलीं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को बुलाया गया जिसने बताया कि कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी। गांगुली का एक बेटा है, लेकिन वह फ्लैट में अकेली रहती थीं। उनके पति कमलेन्दु की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया के इस युग में पुस्तकों से विमुख हो गयी है आज की पीढ़ी 

तीन दिन पहले गांगुली के भाई का भी निधन हो गया था। उन्होंने 1976 में रंगकर्मी समूह की स्थापना की थी, जिसे महाभोज, रुदाली, कोर्ट मार्शल और अंतर्यात्रा जैसे नाटकों के लिए जाना जाता है। गांगुली को बंगाल में वैकल्पिक हिंदी रंगमंच के एक नए रूप को लाने का श्रेय दिया जाता है। वह कहती थीं, रंगमंच ही मेरा जीवन है और रंगकर्मी मेरा परिवार है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची