यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 4.6 प्रतिशत घटीः फाडा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

नयी दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक नकदी की कमी और मानसून में देरी से जून में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 2,24,755 इकाइयों पर रही। फाडा के मुताबिक जून, 2018 में 2,35,539 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी।

इसे भी पढ़ें: रामदेव पर मेहरबान महाराष्ट्र सरकार, BHEL की जमीन पर इकाई लगाने के लिये आमंत्रित किया

वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,24,822 इकाइयों पर रही। यह आंकड़ा पिछले साल जून में 13,94,770 इकाइयों पर रहा था। संगठन के मुताबिक वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19.3 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 48,752 इकाइयों पर रही, जो पिछले साल इसी महीने में 60,378 इकाइयों पर रही थी।

इसे भी पढ़ें: शीर्ष 10 कंपनियों में से नौ के बाजार पूंजीकरण में 88,609 करोड़ रुपये की गिरावट

फेडरेशन के आंकड़े के मुताबिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 48,447 वाहनों पर रही। यह आंकड़ा 2018 के जून में 49,837 वाहनों पर रहा था। फाडा के मुताबिक सभी श्रेणियों में वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 5.4 प्रतिशत गिरकर 16,46,776 इकाइयों पर रहा है। पिछले साल जून में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 17,40,524 इकाइयों पर रहा था।

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज ने बयान जारी कर कहा,  सकारात्मक रुख एवं उम्मीदों के साथ शुरुआत के बावजूद महीने का समापन नकदी संकट एवं मानसून में देरी के कारण नकारात्मक वृद्धि के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों में उपभोक्ताओं की धारणा कमजोर बनी रही।

इसे भी देखें-

प्रमुख खबरें

Hema Malini क्या सचमुच Mathura में इस बार मुश्किल स्थिति में थीं, Prabhasakshi Ground Report के जरिये जानें जमीनी सच्चाई

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

Karnataka | सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा का पोता Prajwal Revanna? सीएम सिद्धरमैया ने दिए जांच के आदेश, विरोध प्रदर्शन भी जारी

Putin ने शायद रूसी विपक्षी नेता Navalny की मौत का आदेश नहीं दिया था: अमेरिकी अधिकारी