By अंकित सिंह | Mar 09, 2022
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है। यह सीरीज काफी सालों बाद पाकिस्तान में खेली जा रही है। पाकिस्तान के एक बल्लेबाज ने पूरे खेल प्रेमियों को आकर्षित किया है। उस बल्लेबाज का नाम बाबर आजम है। बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान भी हैं। बाबर आजम को लेकर महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी भविष्यवाणी कर दी है। रिकी पोंटिंग ने दावा किया है कि बाबर आजम दुनिया में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाजी की कुर्सी हासिल करने के लिए वह लगातार कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। इस समय बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में नौवें नंबर पर है जबकि वनडे और टी-20 में वह नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर चुके हैं।
बाबर आजम लगातार शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं जिसकी वजह से रिकी पोंटिंग ने यह भविष्यवाणी की है। ईशा गुहा के शो में खास बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया में नंबर एक टेस्ट का बल्लेबाज बाबर आजम बनने जा रहा है या फिर वह इसके लिए चुनौती देता नजर आएगा। इसके साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तान ने पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट मैच खेले होते तो शायद वह इस उपलब्धि को हासिल कर चुके होते। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में बाबर आजम ने कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की थी। बावजूद इसके रिकी पोंटिंग उनके मुरीद नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने पहली पारी में सिर्फ 36 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि बाबर आजम ने 38 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 की औसत से 24 और 97 रन बनाएं। अगर बात एकदिवसीय की करें तो बाबर आजम ने 83 मुकाबले खेले हैं। एक दिवसीय में उनका औसत शानदार है। लगभग 57 के औसत से 3985 रन बनाए। टी-20 मुकाबले में भी बाबर आजम का औसत शानदार है। उन्होंने 45 की औसत से 73 मुकाबलों में 2620 रन बनाए हैं। बाबर आजम पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।