बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर लगा रेप का आरोप, महिला को 5 स्टार होटल बुलाकर कमरे में की बदसलूकी

महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि, मार्च 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला को टी-20 लीट टूर्नामेंट की एडवरटाइजमेंट का का महिला की कंपनी को सौपा था। काम पूरा हुआ लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पेमेंट नहीं दिया।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर एक महिला से छेड़खानी करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने छेड़छाड़ और बदसलूकी का आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि, वह कंपनी की पेमेंट को लेकर फाइव स्टार होटल गई थी और इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने छेड़खानी और बदसलूकी की। पीड़िता ने पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करा दी है। एफआईआर के मुताबिक, 30 साल की महिला गुरूग्राम की रहने वाली है और वह स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, इवेंट ऑर्गेनइजेशन और एडवरटाइजमेंट का काम करने वाली कंपनी में डायरेक्टर है।
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के सामने भारतीय महिला टीम को करना होगा बल्लेबाजी में सुधार
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि, मार्च 2021 में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला को टी-20 लीट टूर्नामेंट की एडवरटाइजमेंट का का महिला की कंपनी को सौपा था। काम पूरा हुआ लेकिन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पेमेंट नहीं दिया। इसी को देखते हुए महिला किसी जानकार के कहने पर 12 जुलाई 2021 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी से मिलने नई दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में मिलने पहुंची।महिला ने एफआईआर दर्ज कर बताया कि, होटल में कपंनी के पेमेंट को लेकर बातचीत शुरू हो गई तभी मौका का फायदा उठाकर आरोपी ने बदसलूकी करना शुरू कर दिया। महिला ने इसका विरोध किया और अपने आपको किसी तरह बचाते हुए होटल से बाहर निकल गई। समाज के डर से पहले महिला ने यह बात छुपानी की कोशिश की लेकिन बाद में मामले की सूचना पुलिस को दे दी। महिला की शिकायच पर पुलिस ने 7 मार्च को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: दुनिया के नंबर एक हरफनमौला क्रिकेटर बने रविंद्र जडेजा, बल्लेबाजी रैंकिंग में इस नंबर पर पहुंचे
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इपने ऊपर लगे सभी आरोपों को कारिज कर दिया है और अपनी सफाई में कहा कि, जिस महिला ने रेप और छेड़खानी का आरोप लगाया है उस पर खुद 5 केस पहल से दर्ज हो रखे हैं। राकेश तिवारी ने कहा कि, एफआईआर में जिन दो तारीखों का जिक्र किया गया उसमें से एक तारीख में वह दिल्ली में मौजुद ही नहीं थे। वहीं दूसरी तारीख के बारे में राकेश ने कहा कि, जिस होटल नबंर का जिक्र किया जा रहा है वो तो होटल में है ही नहीं। राकेश ने आगे कहा कि, उन्होंने 10 जनवरी को इस महिला के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में ब्लैकमेलिंग, एक्सटॉर्शन करने के आरोप में एक शिकायत दर्ज की थी । उन्होनें आगे कहा कि, उनकी ईमेज को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
अन्य न्यूज़













