हांगकांग में अधिकारों का पूरी तरह से हो ‘‘सम्मान’’: ब्रिटेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

लंदन। ब्रिटेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हांगकांग में अभिव्यक्ति और एकत्रित होने के अधिकारों का ‘‘पूरी तरह से सम्मान’’ होना चाहिए। ब्रिटेन ने यह बयान ऐसे समय दिया जब हांगकांग के लोकतांत्रिक आंदोलन के नेताओं को 2014 में सामूहिक प्रदर्शन आयोजित करने पर बुधवार को जेल की सजा दी गई।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंच रोकने के लिए उम्र को सत्यापित करेगा ब्रिटेन

 

प्रधानमंत्री टेरेसा मे की प्रवक्ता ने कहा कि अगर इन लोगों को सजा का निष्कर्ष हांगकांग के लोगों को भविष्य में शांतिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लेने से रोकना है तो यह बहुत चिंताजनक होगा। प्रवक्ता ने कहा कि चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणापत्र में अभिव्यक्ति की आजादी और एकत्रित होने की स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है और यह महत्वपूर्ण है कि इनका पूरी तरह से सम्मान हो। 

इसे भी पढ़ें: फेसबुक, गूगल पर आपत्तिजनक ऑनलाइन सामग्री पर कार्रवाई के लिए बढ़ा दबाव

गौरतलब है कि हांगकांग के नेता की नियुक्ति के लिए स्वतंत्र चुनावों की मांग को लेकर 2014 में हुए ‘अंब्रेला मूवमेंट’ प्रदर्शनों से कई महीनों तक हांगकांग में अव्यवस्था फैल गई थी और इससे बीजिंग नाराज हो गया था। आंदोलन के चार प्रमुख नेताओं को बुधवार को उनकी भूमिकाओं के लिए जेल की सजा सुनाई गई।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा