ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंच रोकने के लिए उम्र को सत्यापित करेगा ब्रिटेन

britain-to-check-age-for-controlling-access-to-porn-content

नया कानून 15 जुलाई से प्रभावी होगा। इस कानून के तहत इंटरनेट पोर्नोग्राफी के कॉमर्शियल प्रोवाइडरों को यूजर की उम्र को लेकर यह सुनिश्चत करना होगा कि उनकी उम्र 18 साल या अधिक की है।

लंदन। ब्रिटेन जुलाई में दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा जो ऑनलाइन पोर्नोग्राफी तक पहुंच रोकने के लिए उम्र को सत्यापित करेगा। बाल संरक्षण समूहों ने इस कवायद का स्वागत किया है लेकिन डिजिटल अधिकार की पैरवी करने वाले समूहों ने डेटा लीक की आशंका जाहिर की है और ऑनलाइन निजता संबंधी सवाल भी उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में कट्टरपंथ से मुक्ति के लिए कोर्स, ट्रेनिंग लेने वाले आतंकियों की संख्या 3 गुना बढ़ी

नया कानून 15 जुलाई से प्रभावी होगा। इस कानून के तहत इंटरनेट पोर्नोग्राफी के कॉमर्शियल प्रोवाइडरों को यूजर की उम्र को लेकर यह सुनिश्चत करना होगा कि उनकी उम्र 18 साल या अधिक की है। अलग-अलग वेबसाइट उम्र संबंधी पुष्टि के लिए अलग-अलग तरीके अपना सकेंगे। ऑनलाइन पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए उम्र का सत्यापन होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़