IPL 2025: ऋषभ पंत का शतक गया बेकार, BCCI ने ठोक दिया 30 लाख रुपये का जुर्माना, जानें कारण?

By Kusum | May 28, 2025

आईपीएल 2025 में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से आखिरी लीग स्टेज मैच में सेंचुरी निगल ही गई। मंगलवार, 27 मई की शाम को आरसीबी के खिलाफ पंत ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ रन बनाए बल्कि शतक भी ठोका। उनके शतक के दम पर एलएसजी ने 227 रन का स्कोर भी बनाया। लेकिन शतक बनाने के बाद भी पंत के हाथ निराशा लगी। आरसीबी ने उनके शतक पर पानी फेरकर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके बाद बीसीसीआई ने भी पंत को 30 लाख का जुर्माना ठोक कर बड़ा झटका दिया। 

ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स आरसीबी के खिलाफ स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई जिस कारण पंत पर ये जुर्माना लगाया गया। लखनऊ ने इस सीजन में ये सजा भुगती है। पंत के साथ टीम पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है। 

आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार, एलएसजी के कप्तान पंत पर जुर्माना लगाया गया है कि क्योंकि उनकी टीम ने मंगलवार को एकाना स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच नंबर 70 के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी। 

चूंकि ये न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था इसलिए पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 

इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से या तो 12 लाख रुपये का उनकी संबंधित मैच फीस का 50 फीसदी जो भी कम हो का जुर्माना लगाया गया।  

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत