IND vs ENG: बैन से बचे Rishabh Pant लेकिन अंपायर से बदतमीजी के लिए ICC ने लगाया जुर्माना

By Kusum | Jun 24, 2025

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में बेहतरीन शतक लगाए। लेकिन इस बीच उन्हें आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। वह भारी चपत से बच गए। लेवल 1 के उल्लंघन में उन्हें कम सजा मिली है। उनकी 50 प्रतिशत मैच पीस कट सकती थी। 


पंत ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बल्ले से मैदान पर उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई गई। पंत को खिलाड़ियों और प्लेयर सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया जो अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने से संबंधित है। 


इसके साथ ही पंत के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है। ये 24 महीनों में उनकी पहली गलती थी। इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में जब हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पंत को गेंद बदलने को लेकर अंपायर से चर्चा करते देखा गया। 


बॉल गेज से गेंद की जांच करने के बाद उसे बदलने से इन्कार करने पर पंत ने अंपायर के सामने गेंद को फेंक दिया और अपनी असहमति दिखाई। पंत ने अपनी गलती मान ली। ऐसे में कोई अनुशासनात्मक सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने मैच रेफरी रिची रिजर्डसन द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत