By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2018
मुंबई। करीब तीन दशक के बाद अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे अभिनेता ऋषि कपूर का मानना है कि हिंदी सिनेमा के महानायक फिल्म जगत के सबसे स्वाभाविक कलाकारों में से एक हैं। दोनों अभिनेता आगामी फिल्म ‘102 नॉट आउट ’ में बाप - बेटे का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में जिमित त्रिवेदी भी मुख्य भूमिका में हैं जो इससे पहले ‘भूलभुलैया’ में नजर आए थे। कपूर ने फिल्म के एक गाने ‘ बडुम्बा ’ के लांच के पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें (बच्चन) अभिनय के लिए पैसे नहीं मिलने चाहिए, वह अभिनय करते ही नहीं, वह नैसर्गिक हैं। जब कोई इस तरह से प्रतिक्रिया देता है तो इससे हमारा काम आसान हो जाता है। वह एक शानदार अभिनेता हैं।’’ यह गाना बच्चन ने गाया है।