मराठी फिल्म ‘मौली’ का निर्माण करेंगे अभिनेता रितेश देशमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2018

मुंबई। अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी अगली मराठी फिल्म ‘मौली’ पर काम शुरू कर दिया है। इससे पहले उन्होंने 2014 में ‘लाई भारी’ मराठी फिल्म में अभिनय किया था। ‘मौली’ फिल्म का निर्माण रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देश्मुख की निर्माण कंपनी मुंबई फिल्म कंपनी करेगी। इस फिल्म की पटकथा क्षितिज पटवर्द्धन ने लिखी है और इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे। रितेश ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा विभिन्न शैलियों में प्रयोग करना चाहता हूं और शुक्रगुजार हूं कि पिछले कुछ सालों में ऐसा करने का अवसर मिला।’’

 

जेनेलिया ने कहा कि हम दोनों के निर्माण में बनी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से ‘मौली’ एक है। उन्होंने बताया कि अब इसका निर्माण शुरू होने वाला है और बहुत जल्दी कुछ और रोमांचक घोषणाएं करेंगे। उम्मीद है कि इस साल के अंत में ‘मौली’ रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

800 इंडस्ट्रीज़ बंद होंगी, सड़कों पर सिर्फ़ DTC बसें चलेंगी, दिल्ली सरकार का बड़ा प्रदूषण एक्शन प्लान

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी