DRS पर रोहित शर्मा का अजीबोगरीब जवाब, बोले- हम भूल गए मुशफिकुर का कद छोटा है

By अनुराग गुप्ता | Nov 04, 2019

राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जिसके बाद रोहित शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत की। आपको बता दें कि विराट कोहली की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

इसे भी पढ़ें: T20 मुकाबले में बांग्लादेश की भारत पर पहली जीत, रहीम बने मैन ऑफ द मैच

इस बीच रोहित शर्मा से जब डीआरएस से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया, जिसका जवाब थोड़ा अजीबोगरीब था। रोहित ने कहा कि डीआरएस लेने में हमारी टीम से गलती हुई और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि पहली गेंद मुशफिकुर रहीम ने बैकफुट पर खेली, हमें लगा गेंद लेग साइड से बाहर जा रही है. दूसरी गेंद पर वो फ्रंट फुट पर खेले, लेकिन हम भूल गए कि मुशफिकुर रहीम का कद छोटा है।

इसे भी पढ़ें: रोहित ने BCCI अध्यक्ष गांगुली को दिया आश्वासन, कहा- पहला T20 खेलेगी टीम

आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम में मुशफिकुर रहीम छोटे कद से बल्लेबाज है और उनकी हाइट महज 5 फीट 2 इंच के हैं। और ऐसे में अगर गेंद उनके पैड्स के ऊपरी हिस्से में भी लगती है तब भी वो एलबीडब्लू हो जाते हैं। बांग्लादेश को मिली जीत पर रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और वह जीत के हकदार थे।

प्रमुख खबरें

शिवकुमार को बदनाम करने के लिए आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

Delhi में पुलिस के साथ संक्षिप्त गोलीबारी के बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

नया भारत डोजियर नहीं भेजता, बल्कि उनके घर में घुसकर आंतकियों को डोज देता है, गुजरात में गरजे PM मोदी

Rajasthanके अलवर में District Excise Officer तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार