RR vs PBKS: नेहाल वढेरा ने बल्ले से मचाया तूफान, आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी

By Kusum | May 18, 2025

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है। जहां नेहल वढेरा ने बेहतरीन पारी खेली और पंजाब टीम को 200 पार पहुंचाने में कामयाब रही। नेहाल वढेरा ने जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 37 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 70 रन बनाए। मिचेल ओवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे नेहल ने आईपीएल में अपनी चौथी फिफ्टी लगाई। 


 नेहाल के क्रीज पर आते ही प्रभसिमरन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 21 रन बनाए। इसके बाद वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। नेहल ने पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ 33 गेंद में 58 रन बनाए। 


पंजाब का पांचवां विकेट 16वें ओवर में नेहाल वढेरा के रूप में गिरा। उन्हें आकाश मधवाल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। नेहाल वढेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए 70 रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने30 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए रनों की पारी खेली। 

प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?