जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना में सुधार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए : मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2022

जम्मू। केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की बिजली अवसंरचना को सुधारने के लिए हाल में 12 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री गुर्जर केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर में जनसंपर्क पहल के तहत दो दिवसीय यात्रा पर सांबा जिले पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन सिंह के भाजपा छोड़ने के बाद पार्टी की बंगाल इकाई में दरार गहराती नजर आ रही है

आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक गुर्जर ने विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और जन शिकायतों को सुना। मंत्री ने कहा, ‘‘हाल में केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी ऊर्जा अवसरंचना को सुधारने, पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, साथ ही बिजली की बर्बादी कम करने के लिए दी है। इनमें से छह-छह हजार करोड़ रुपये जम्मू और कश्मीर संभाग के लिए हैं।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा