आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 13 अगस्त से ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे और कटक में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमंत कुमार पांडा ने बताया कि भागवत 13 अगस्त की शाम भुवनेश्वर पहुंचेंगे और मंचेश्वर क्षेत्र में उत्कल बिपन्ना सहायता समिति कार्यालय में ठहरेंगे।

पांडा ने एक बयान में कहा कि भागवत 14 अगस्त को कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में गौड़ीय वैष्णववाद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वह शाम के समय पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर जाएंगे और बाद में गोबर्धन पीठ में पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से मुलाकात करेंगे।

भागवत का 15 अगस्त को ओडिशा से लौटने का कार्यक्रम है। पांडा के अनुसार, आरएसएस प्रमुख ने पिछली बार मई में ओडिशा का दौरा किया था और संघ के चुनिंदा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की थी।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई