By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2024
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 23 मई को अपने छह दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचेंगे। संघ के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भागवत पश्चिमी त्रिपुरा के खैरपुर स्थित आरएसएस के राज्य मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। आरएसएस के राज्य प्रचार प्रभारी तपस रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बृहस्पतिवार को पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य से आए आरएसएस प्रचारकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचेंगे।
वह प्रचारकों के साथ एक अलग सत्र भी करेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से कुल 112 प्रचारक 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। भागवत 28 मई को राज्य से रवाना होंगे।