RSS का सम्मेलन 15 से 17 मार्च के बीच, प्रमुख मुद्दों और शताब्दी वर्ष समारोह पर होगी चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

मार्च के मध्य में नागपुर में होने वाले आरएसएस नेताओं के वार्षिक सम्मेलन में देश की मौजूदा स्थिति पर विचार-विमर्श किया जाएगा और अगले एक वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी कर रहा है। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने शुक्रवार को संगठन के ‘एक्स’ अकाउंट पर एक विज्ञप्ति में कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा 15 से 17 मार्च के बीच रेशम बाग में स्मृति भवन परिसर में आयोजित की जाएगी।”

सम्मेलन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और संगठन के अन्य शीर्ष पदाधिकारी भाग लेंगे। यह सम्मेलन अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के लगभग दो महीने बाद हो रहा है। आरएसएस ने दशकों तक राम मंदिर का मुद्दा उठाया था।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत