RSS की दो दिवसीय बैठक समाप्त, सहकार्यवाह बोले- मंदिर को लेकर देश और दुनिया में उत्साह है

By अनुराग गुप्ता | Jan 07, 2021

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सितंबर में होने वाली बैठक नहीं हुई है, जिसके बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में दो दिवसीय बैठक हुई। जहां पर संघ कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में क्या कुछ किया उस पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद संघ के सहकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य किया है। 

इसे भी पढ़ें: संघ प्रमुख मोहन भागवत बोले- हिन्दू कभी भारत विरोधी नहीं हो सकते, देशभक्ति उनका बुनियादी चरित्र है 

उन्होंने बताया कि इस देश के समाज ने जिस प्रकार से एकरूपता दिखाई है, वह विश्वभर में अभूतपूर्व है और यह विश्व के लिए एक उदाहरण भी है। किस तरह से समाज इस विपत्ति में एकजुट होकर संघर्ष में जुट गया। मीडियाकर्मियों ने भी इस संकट को करीब से देखा है। वहीं, कुछ बंधू और बहनें संक्रमित भी हुए तो कुछ की मौत हो गई। मैं इन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं। इन लोगों ने कमर्ठता के साथ अपना काम किया, वह अभिनंदनीय है।

उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं ने विपत्ति के इस समय में ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्रों के लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया है। जिससे लाखों लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। वहीं, संघ ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन शिक्षा, मोबाइल फोन जैसी व्यवस्थाएं भी पहुंचाई। 

इसे भी पढ़ें: मोहन भागवत ने मीडिया अध्ययन एवं शोध केंद्र का किया उद्घाटन 

राम मंदिर को लेकर गजब का उत्साह

इस दौरान संघ के सहकार्यवाह ने राम मंदिर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त के भूमिपूजन के बाद सारे देश और दुनिया में इसको लेकर उत्साह है। भव्य मंदिर बने इसका सभी को इंतजार है। उन्होंने आगे बताया कि मंदिर से संबंधित जो न्यास है, उस न्यास के लोगों ने और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने राम मंदिर और परिसर के निर्माण हेतु साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar