आरएसएस के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर का नागपुर में हुआ समापन

By अभिनय आकाश | Jun 16, 2019

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तृतीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह रविवार यानि की 16 जून को नागपुर में किया  गया। पिछले 25 दिन से नागपुर में यह शिविर चल रहा था। रविवार शाम 6.30 बजे रेशिमबाग स्थित मैदान में इसका समापन समारोह किया गया। जिसे संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने संबोधित किया। इस शिविर में कुल 828 स्वयंसेवक शामिल हुए थे। जिन्होंने इस शिविर में प्रशिक्षण लिया ।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर पर RSS प्रमुख का बड़ा बयान, कहा- राम का काम करना होगा और किया जाएगा

इस कार्यक्रम में  विशेष आमंत्रित अतिथि चितरंजन जी महाराज (अगरतला), डॉ कृष्णास्वामी जी (कोयम्बतुर),  श्रीनिवास  (गोवा),  कृष्णगोपाल जी (बंगलुरु), मा. रमेश जी (जालंधर),  यशराज जी एवं श्री युवराज जी (दिल्ली) उपस्थित रहे। संघ प्रमुख ने इस दौरान कहा कि प्रत्येक चुनाव में हमारे देश की जनता अधिक सीख रही है। बड़ी सूझबूझ के साथ देश की एकता और एकात्मता को ध्यान में रखकर हर चुनाव में समझदारी दिखा रही है।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं