डालर के मुकाबले रुपया नौ पैसे सुधरा, फेडरल बैठक पर निगाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2018

मुंबई। दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को रुपये में 9 पैसे का सुधार रहा। निर्यातकों की डालर बिकवाली से रुपया कारोबार की समाप्ति पर 9 पैसे सुधरकर 72.60 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समिति बैठक पर बाजार की नजर थी। मुद्रा विनिमय बाजार में आज गतिविधियां हल्की रही। फेडरल रिजर्व की मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद होने वाली घोषणा पर सबकी नजर थी।घरेलू मुद्रा कारोबार की समाप्ति के समय मजबूती पाने में कामयाब रही। 

हालांकि, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम उच्चस्तर पर बने हुये हैं। दिन में डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दरा 72.53 रुपये से 72.75 रुपये प्रति डालर के दायरे में रही। पिछले दो दिन के कारोबार में डालर के मुकाबले रूपया 49 पैसे गिर चुका है। देश का राजकोषीय घाटा अप्रैल से अगस्त की अ़वधि में पूरे साल के बजट अनुमान का 94.7 प्रतिशत रहा। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में भी नरमी दिखी है। 

 

चीन ने अमेरिका द्वारा उसके 200 अरब के आयात पर लगाये गये ताजा कदम के खिलाफ अधिक आक्रमकता नहीं दिखाई जिससे बाजार में कुछ राहत रही। ।बहरहाल, ब्रेंट कच्चे तेल का दाम पिछले करीब चार साल के उच्चस्तर 81.87 डालर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, फाइनेंसियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि. ने आज के कारोबार के लिये डालर-रुपया संदर्भ दर 72.71 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 85.53 रुपये प्रति यूरो तय किया। 

 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल