रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ड्रोन हमले किए, 13 मिसाइल दागीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2025

यूक्रेनी वायुसेना ने बुधवार को दावा किया कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद’ और ‘डिकॉय’ ड्रोन से हमला किया और 13 मिसाइलें दागीं। एक बयान में कहा गया है कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन तथा सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध(जाम) कर दिया गया।

बयान में कहा गया है कि अधिकतर हमले पोलैंड और बेलारूस से लगी सीमा पर स्थित पश्चिमी वोलिन क्षेत्र और उसकी राजधानी लुत्स्क को निशाना बनाकर किए गए।

प्रमुख खबरें

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली