रूस के हमले में उड़े पैसेंजर ट्रेन के परखच्चे, भड़के जेलेंस्की

By अभिनय आकाश | Oct 04, 2025

राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के सुमी क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर रूसी ड्रोन हमले में कम से कम 30 लोग घायल हो गए। एक पोस्ट में जेलेंस्की ने लिखा कि सूमी क्षेत्र के शोस्तका में रेलवे स्टेशन पर एक क्रूर रूसी ड्रोन हमला हुआ है। सभी आपातकालीन सेवाएँ पहले ही घटनास्थल पर पहुँच चुकी हैं और लोगों की मदद शुरू कर दी है। घायलों के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। अब तक, कम से कम 30 लोगों के हताहत होने की जानकारी है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि उक्रज़ालिज़्नित्सिया के कर्मचारी और यात्री दोनों ही हमले वाली जगह पर मौजूद थे। 

इसे भी पढ़ें: इजरायली बंधकों को रिहा करेगा हमास, PM मोदी ने ट्रंप के शांति प्रयासों का किया स्वागत

क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह ह्रीहोरोव ने पुष्टि की कि कीव जाने वाली एक ट्रेन को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक और बचाव दल घटनास्थल पर काम कर रहे हैं। ज़ेलेंस्की और ह्रीहोरोव द्वारा साझा की गई तस्वीरों में एक यात्री डिब्बे में आग लगी हुई दिखाई दे रही है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई