रूसी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ के तीसरे चरण के ट्रायल को एसईसी ने मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अंतर्गत विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने रूस की एक खुराक वाले कोविड-19 रोधी टीके ‘स्पूतनिक लाइट’ के तीसरे चरण के ‘क्लिनिकल ट्रायल’ को कराने का सुझाव दिया है।

पिछले महीने एसईसी की बैठक में दिए गए सुझावों के अनुसार, डॉ रेड्डीज ने टीके पर रूस में हुए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आंकड़े और भारत में ट्रायल कराने का प्रस्ताव पेश किया है।

एसईसी के सुझाव में कहा गया है कि विस्तृत चर्चा के बाद समिति ने तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को कराने की अनुमति दी है।

समिति ने कहा कि कंपनी ने सुरक्षा, प्रतिरोधक क्षमता वर्धन और एंटीबॉडी के लम्बे समय तक रहने के आंकड़े पेश किये हैं। डॉ रेड्डीज ने भारत में टीके के विपणन के लिए ‘रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष’ के साथ करार किया है।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari