विदेश मंत्री जयशंकर ने पुर्तगाली समकक्ष के साथ यूक्रेन संकट पर चर्चा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2022

नयी दिल्ली|  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को अपने पुर्तगाली समकक्ष जोआओ क्राविन्हो के साथ द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति पर चर्चा की और यूक्रेन संकट पर विचार साझा किए। बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, पुर्तगाल के विदेश मंत्री जोआओ क्राविन्हो का स्वागत कर प्रसन्नता हुई।

यूरोपीय संघ के साथ हमारे संबंधों को बढ़ावा देने में पुर्तगाल द्वारा लगातार दिया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने कहा, हमारे द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति पर चर्चा की और यूक्रेन संकट पर विचार साझा किए। जयशंकर ने मेडागास्कर के विदेश मंत्री रिचर्ड जे रैंड के साथ भी बैठक की।

जयशंकर ने कहा, हमारी चर्चा विकास साझेदारी को आगे ले जाने के बारे में हुई। खाद्य एवं स्वास्थ्य सुरक्षा और क्षमता निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित किया।

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा