Sultanpur में पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 11, 2023

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव में पत्नी के मायके जाने से दुखी युवक ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बल्दीराय के थाना प्रभारी (एसएचओ) अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के पूरे गजराज मजरे बिरधौरा गांव में घनश्याम यादव (35) ने मंगलवार को अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे जब पड़ोसियों ने देखा कि घनश्याम के घर से कोई नहीं निकला तब पता चला कि उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़ें: भाईचारे, एकता और सम्मान के भाव में विश्वास रखता है भारत : राहुल गांधी

स्थानीय लोगों ने बल्दीराय पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के हवाले से पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से युवक मानसिक रूप से बीमार था। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। वह अपने भाइयों से अलग रहता था। एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

H-1B वीजा पर भारत में फंसे हजारों प्रोफेशनल: अमेरिका की नई चेतावनी, देश में बढ़ी टेंशन

Australia के दिग्गज क्रिकेटर डेमियन मार्टिन मेनिन्जाइटिस से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

ताइवान पर चीन का जस्टिस मिशन: मिसाइलें दागीं, बंदरगाह घेराव की डराने वाली ड्रिल, India पर भी असर!

Chamoli Tunnel Crash: 60 घायल, निर्माण सामग्री ढो रही ट्रेन से टकराई श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन, प्रशासन अलर्ट