By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026
सहारनपुर जिले के मिर्जापुर इलाके में ट्यूशन पढ़कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे दो छात्रों की एक बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर उसके वाहन को जब्त कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी एस. एन. वैभव पांडेय ने सोमवार को पीटीआई- को बताया कि मिर्जापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गाडा गांव के निवासी छात्र आर्यन (15) और दीपक (17) रविवार रात साढे़ आठ बजे बेहट इलाके में टयूशन पढ़कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे।
रास्ते में जाटोवाला गांव के पास विकासनगर मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों छात्र नीचे गिर गए और बस की चपेट में आ गए।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया जबकि दीपक ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। बस चालक को गिरफ्तार करके उसके वाहन को जब्त कर लिया गया है।