By एकता | Jan 22, 2025
अभिनेता सैफ अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता ऑटो चालक भजन सिंह राणा के साथ नजर आ रहे हैं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि राणा ही वह शख्स थे जिन्होंने सैफ के घर पर हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने ऑटो चालक से मुलाकात की और अस्पताल से घर जाने से पहले उसका शुक्रिया अदा किया।
X पर वायरल हो रही तस्वीरों में सैफ और भजन एक साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। दोनों तस्वीरों में सैफ ने भजन के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ऑटो चालक ने सैफ के परिवार से भी मुलाकात की है। इसमें उनकी मां शर्मिला टैगोर भी शामिल हैं और सभी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
सैफ पर कथित तौर पर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने लूटपाट की कोशिश के दौरान चाकू से कई बार हमला किया था। पीटीआई के मुताबिक, हमलावर, जो बांग्लादेश से अवैध रूप से आया है, ने पुलिस को बताया कि उसने अभिनेता की पीठ पर चाकू मारा ताकि वह खुद को उसकी मजबूत पकड़ से छुड़ा सके। यह घटना तब हुई जब एक कर्मचारी ने उसे देखा और करीब 2:30 बजे बहस करने लगा। हमलावर उसी बाथरूम की खिड़की से भागने में कामयाब रहा जिससे वह कमरे में घुसा था और पुलिस को उसे पकड़ने में तीन दिन लग गए। सैफ को भजन ने करीब 3 बजे अस्पताल पहुंचाया।
ड्राइवर ने उस रात की घटना के बारे में बात की और कहा, 'मैं रात में अपनी गाड़ी चलाता हूं। रात के करीब 2-3 बजे मैंने देखा कि एक महिला ऑटो किराए पर लेने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई नहीं रुका। मैंने गेट के अंदर से रिक्शा के लिए आवाज़ें भी सुनीं। मैंने यू-टर्न लिया और गेट के पास अपनी गाड़ी रोक दी। खून से लथपथ एक आदमी बाहर आया, उसके साथ 2-4 और लोग थे। उन्होंने उसे ऑटो में बिठाया और लीलावती अस्पताल जाने का फैसला किया। मैंने उन्हें वहां छोड़ा और बाद में मुझे पता चला कि वह सैफ अली खान थे। मैंने देखा कि उनकी गर्दन और पीठ से खून बह रहा था।'