साइना की निगाह न्यूजीलैंड ओपन में सत्र के दूसरे खिताब पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

आकलैंड। साइना नेहवाल हाल में समाप्त हुई एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में बाहर होने की निराशा को भूलकर मंगलवार से यहां शुरू होने वाले न्यूजीलैंड ओपन में अच्छा प्रदर्शन करके खिताब जीतने की कोशिश करेगी। दूसरी वरीयता प्राप्त साइना महिला एकल के पहले दौर में चीन की वांग झियी का सामना करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: सिंधू ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, साइना हुई बाहर

विश्व में नौंवे नंबर की खिलाड़ी ने इस साल अभी तक केवल इंडोनशिया मास्टर्स में खिताब जीता है और उनकी निगाह एक और खिताब जीतने पर टिकी रहेगी। पी वी सिंधू इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है। एक अन्य भारतीय अनुरा प्रभुदेसाई का सामना महिला एकल में छठी वरीयता प्राप्त ली झूरेई से होगा। 

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे सिंधु, साइना और श्रीकांत

पुरूष एकल में बी साई प्रणीत, एच एस प्रणय और शुंभकर डे ने मुख्य ड्रा में सीधे प्रवेश किया है जबकि अजय जयराम, पारूपल्ली कश्यप और लक्ष्य सेन क्वालीफायर के जरिये मुख्य ड्रा में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी तथा महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी भारत की अगुवाई करेंगे। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : गांव में आग लगने से नौ माह की बच्ची की झुलसकर मौत

Janhvi Kapoor का बचपन का चेन्नई घर अब Airbnb की लिस्ट में हुआ शामिल, एक्ट्रेस ने कहा- यह उनकी बेशकीमती संपत्ति थी

Kerala: बैंक खाते में जमा रकम लौटने से इनकार करने पर व्यक्ति ने खुदकुशी की

Pushkar Dhami के लिए अपनी सीट खाली करने वाले चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतौड़ी का निधन