भूमाफिया आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, गिरफ्तारी की संभावनाएं प्रबल

By अजय कुमार | Aug 12, 2019

अखिलेश यादव सरकार में कद्दावर मंत्री रहे और अब रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिन पर दिन उनकी गिरफ्तारी की संभवनाएं बढ़ती जा रही हैं। वह लगातार जमीन कब्जाने के आरोप में गहरते फंसते जा रहे हैं। आजम पर जमीन कब्जाने के दर्जनों मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और भू−माफिया भी घोषित किए जा चुके हैं, लेकिन आजम का अंदाज−ए−बयां नहीं बदला है। वह मोदी और योगी सरकार पर संसद से लेकर सड़क तक पर हमलावर हैं। आजम लगातार आक्रामक अंदाज में अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दे रहे हैं। इसके लिए उनके द्वारा साम−दाम−दंड−भेद सबका सहारा लिया जा रहा है। कभी वह कहते हैं कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें सताया जा रहा है तो कभी उन्हें लगता है कि उनके पूर्वजों के पाकिस्तान नहीं जाने की सजा वह भुगत रहे हैं, तो कभी कहने लगते हैं कि रामपुर में उनके सांसद बनने से खाली हुई विधानसभा सीट जीतने के लिए योगी सरकार द्वारा उन्हें अपमानित और प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन यही आजम जब न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाते हैं तो वहां अग्रिम जमानत के लिए गिड़गिड़ाने से भी परहेज नहीं करते हैं। आजम अपने को पाक साफ बता रहे हैं, लेकिन उनके कारनामे सिर चढ़कर बोल रहे हैं। उनके खिलाफ जमीन कब्जा करने के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। भू-माफिया घोषित होने के बाद आजम खां के खिलाफ मनी लॉर्डिंग की भी जांच शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें: फर्जी काम करते रहे हैं आजम, उनके बचाव में अखिलेश ने उतार दी पूरी पार्टी

कानून के जानकारों का कहना है कि सांसद आजम खां के खिलाफ जो धाराएं लगी हैं, वह उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी हैं। रामपुर में मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी के चांसलर तथा समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही मुश्किलों में फंसे हैं। उनके खिलाफ दो दर्जन से अधिक किसानों ने जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कर रखा है। इसी के चलते योगी सरकार ने आजम को भू−माफिया घोषित कर दिया। जौहर अली यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीन जबरन हड़पने को लेकर आजम के खिलाफ किसानों ने 26 मुकदमे दर्ज कराए हैं। यह सभी किसान अब आजम खां की गिरफ्तारी की मांग तथा अपने मामले में न्याय की खातिर इलाहाबाद हाई कोर्ट की शरण में हैं।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई पर बोले आजम, मेरा बेटा मेरे साथ भी लड़ेगा, मेरे बाद भी लड़ेगा

किसानों की ओर से लगातार दर्ज हो रहे मामलों के बाद अब रामपुर शहर कोतवाली में आजम समेत चार लोगों पर शत्रु संपत्ति पर कब्जे का भी मामला दर्ज हो गया है। नायब तहसीलदार की तरफ से दर्ज इस मामले में आरोप लगाया गया है कि जौहर विश्वविद्यालय ट्रस्ट और आजम खान को फायदा पहुंचाने के लिए ईओ ने कागजों में हेराफेरी कर गलत नोटिस जारी किया। वहीं सपा सांसद आजम खां पर दो मुकदमे महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के भी हैं। इनमें भी जो धाराएं लगी हैं वो उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी हैं। फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा भी कई बार आजम खान के चरित्र पर सवाल खड़े कर चुकी हैं। भू−माफिया घोषित होने के बाद से आजम करीब एक माह से गृह जनपद रामपुर नहीं आए हैं। आमतौर पर आजम हफ्ते के आखिरी दो दिन पैतृक निवास रामपुर में ही बिताते थे। लोकसभा चुनाव में जया प्रदा को हराने वाले आजम खां पर किसानों की जमीन, नदियों की जमीन कब्जा करने का आरोप है तो उनके पुत्र अब्दुल्ला पर फर्जी तरीके से दो पैन रखने का मुकदमा चल रहा है।

 

आजम खां पर 2003 से लेकर 2005 के बीच 26 किसानों की जमीन जबरन हड़पने और उसे जौहर अली यूनिवर्सिटी परिसर में शामिल करने का गंभीर आरोप है। सभी किसानों ने जमीन हड़पे जाने के मामले में हाल ही में रामपुर के अजीम नगर थाने में सपा सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 242, 447, 506 और 389 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आजम खां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले के साथ कुल 28 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं। 27 मुकदमे किसानों की ओर से दर्ज कराए गए हैं, जबकि एक मुकदमा राज्य सरकार की ओर से राजस्व निरीक्षक ने दर्ज कराया है, इसमें भी उन पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: आजम के समर्थन में सपा का शक्ति प्रदर्शन, रामपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

  

गौरतलब है कि सांसद आजम खां के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में सपाई एकजुट होकर समर्थन कर चुके हैं। सपाईयों ने गांधी समाधि पर धरना देकर चेतावनी दी थी कि पुलिस प्रशासन आजम खां और सपाइयों का उत्पीड़न करना बंद करे वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा।

 

 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण