Kannauj Seat पर समाजवादी पार्टी का सस्पेंस जारी, अखिलेश या तेज प्रताप, किसे मिलेगी जिम्मेदारी

By रितिका कमठान | Apr 24, 2024

उत्तर प्रदेश की कन्नौज सीट काफी रोचक सीट बन चुकी है। इस सीट पर सस्पेंस लगातार बढ़ता जा रहा है। अनुमान है कि इस सीट से खुद अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतर सकते है। समाजवादी पार्टी ने अभी यहां से अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है।

 

हालांकि माना जा रहा है कि 25 अप्रैल यानी नामांकन के अंतिम दिन तक इसमें बदलाव हो सकता है। तेजप्रताप की जगह अखिलेश यादव अपना नामांकन कन्नौज से भर सकते है। इस फैसले को लेकर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक होनी है। इस बैठक में अखिलेश यादव के मैदान में उतरने और तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी को लेकर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है।

 

पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष को अपनी परंपरागत सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर विचार करना चाहिए। कन्नौज से उन्हें खुद ही मैदान में उतरना चाहिए। हालांकि इस बैठक में अखिलेश यादव ने भी अपनी बात रखी है। अखिलेश यादव ने कहा कि चाचा रामगोपाल और शिवपाल यादव से चर्चा की जाएगी और फिर कन्नौज की सीट को लेकर फैसला किया जाएगा। अखिलेश यादव की कन्नौज सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर पकड़ रही है।

 

कन्नौज से उम्मीदवार बदलेगी समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने बीते सोमवार को ही कन्नौज से से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार के तौर पर उतार चुकी है। इस सूची में दूसरा नाम सनातन पांडेय का है, जो बलिया से भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव में लड़ेंगे।

प्रमुख खबरें

Nagpur: औद्योगिक इकाई में पानी की टंकी गिरने से छह लोगों की मौत, नौ घायल

बाल तस्करी और देह व्यापार की सच्चाई ‘बेहद चिंताजनक’ : Supreme Court

Sambhal में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, परिवार के चार लोगों की मौत

Noida: तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार