समीर, गुरूसाईदत्त समेत भारतीयों ने हैदराबाद ओपन के क्वार्टर में किया प्रवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

हैदराबाद। शीर्ष वरीय समीर वर्मा और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरूसाईदत्त समेत अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने गुरूवार को हैदराबाद ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। समीर ने हमवतन केविन अरोकिया वाल्टर को 21-14 21-9 से जबकि गुरूसाईदत्त ने एक अन्य प्री क्वार्टरफाइनल में साथी भारतीय खिलाड़ी डेनियल एस फरीद को 21-14 21-13 से पराजित किया। 

पुरूष एकल क्वार्टर में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय प्रतुल जोशी रहे जिन्होंने पांचवें वरीय सौरभ वर्मा को 14-21 21-13 21-19 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में श्री कृष्णा प्रिया कुदरावल्ली ने थाईलैंड की नुनताकर्ण ऐमसार्ड को 21-15 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी। अब उनका सामना सिंगापुर की यियो जिया मिन से होगा। 

रिसिका राजे ने हांगकांग की चेयुंग यिंग मेई पर 21-19 21-16 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय मिश्रित युगल जोड़ी ने हांगकांग के येयुंग शिंग चोई और फान का यान को 21-10 22-20 से शिकस्त दी। 

प्रमुख खबरें

पद्म श्री विजेता Jitender Singh Shunty और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, अलगाववादियों पर आरोप

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत

Mamata Banerjee ने नहीं दी PM Modi की बर्धमान रैली को इजाजत, बीजेपी नेता ने दिया ये बयान

Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi नहीं लड़ेंगे इन सीटों से चुनाव, बड़ी वजह आई सामने