Aryan Khan Case: समीर वानखेड़े का दावा, 4 दिन से मुझे और मेरी पत्‍नी को म‍िल रहीं धमक‍ियां और अश्‍लील मैसेज

By अंकित सिंह | May 22, 2023

अभिनेता शाहरुख खान से अपने बेटे आर्यन खान को कोर्डेलिया क्रूज ड्रग भंडाफोड़ मामले में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मुंबई एनसीबी के पूर्व प्रमुख समीर वानखेड़े से पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में एनसीबी के पूर्व प्रमुख ने सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरी पत्नी को पिछले 4 दिनों से धमकी मिल रही है और सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसके बारे में आज मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि 4 दिन से लगातार कुछ धमकियां आ रही हैं जिसकी जानकारी मैं मुंबई पुलिस आयुक्त को दूंगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Cruise Drug Seizure Case : CBI ने लगातार दूसरे दिन Sameer Wankhede से पांच घंटे पूछताछ की


बताया जा रहा है कि कि वानखेड़े सोमवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से मुलाकात करेंगे और उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे और अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध करेंगे। वानखेड़े ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनकी पत्नी, अभिनेता क्रांति रेडकर को अश्लील संदेश और धमकियां मिल रही हैं। सीबीआई ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की शिकायत पर 11 मई को कथित आपराधिक साजिश और जबरन वसूली की धमकी के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत रिश्वतखोरी से संबंधित प्रावधानों के लिए वानखेड़े और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

 

इसे भी पढ़ें: Aryan Khan Drug Case | शाहरुख खान और समीर वानखेड़े के बीच व्हाट्सएप चैट आयी सामने, सुपरस्टार ने बेटे के लिए NCB अधिकारी से जोड़े होथ


वानखेड़े ने बंबई उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर जबरन वसूली और रिश्वत के आरोपों को लेकर उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध किया था। उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को वानखेड़े को राहत देते हुए सीबीआई को निर्देश दिया था कि उनके खिलाफ 22 मई तक गिरफ्तारी जैसी कोई कठोर कार्रवाई न की जाए। आर्यन को तीन अक्टूबर 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, आर्यन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य पेश करने में मादक पदार्थ-रोधी एजेंसी के नाकाम रहने पर बंबई उच्च न्यायालय ने उसे तीन हफ्ते बाद जमानत दे दी थी।

प्रमुख खबरें

Nijjar हत्या मामले में भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद PM Trudeau ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा कानून के शासन वाला देश है कनाडा

Skin Care: स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए इन तीन तरीकों से इस्तेमाल करें आलू

Hardeep Singh Nijjar हत्याकांड में 3 तीन भारतीयों की गिरफ्तार पर S Jaishankar ने दी की प्रतिक्रिया, Canada को लेकर कही ये बात

Idli For Breakfast: नाश्ते को बनाना है टेस्टी और हेल्दी तो सर्व करें ये अलग-अलग तरह की इडली