Samsung गैलेक्सी ए60 और ए40एस लॉन्च, इनमें है ट्रिपल रियर कैमरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2019

सैमसंग ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इन स्मार्टफोन का नाम है गैलेक्सी ए60 (Galaxy A60) और गैलेक्सी ए40एस (Galaxy A40s)। इन स्मार्टफोन को फिलहाल सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के ये दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। गैलेक्सी ए60 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ए40 एस में सैमसंग एक्सीनॉस 7904 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आइये जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Vivo V15, इसमें है 3 रियर कैमरे और पॉप अप सेल्फी कैमरा

Samsung Galaxy A60 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

 

- सैमसंग गैलेक्सी ए60 में 6.3 इंच का इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.8 प्रतिशत है। 

- यह फोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ आता है। 

- इस फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज।

- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी -सेंसर वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसे भी पढ़ें: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 7, जानें खूबियां

Samsung Galaxy A40s के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

 

- गैलेक्सी ए40एस में 6.4 इंच का इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है।

- यह फोन एक्सीनॉस 7904 चिपसेट के साथ आता है। 

- स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

- फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सुपर वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर है।

- इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

- फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

इसे भी पढ़ें: Realme 3 में है वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A60, Galaxy A40s की कीमत

 

चीनी मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए60 की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 20,700 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy A40s के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 15,600 रुपये) है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की