Samsung Galaxy Note 10 Lite में होंगे ये फीचर्स, जानिए क्या होगी कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2020

सैमसंग आने वाले दिनों में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह फोन गैलेक्सी नोट 10 का लाइट वर्जन है। Samsung Galaxy Note 10 Lite के भारत में लॉन्च होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। फोन की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी नोट 10 लाइट वेरिएंट को भारत में 35,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचा जाएगा। यह फोन काफी हद तक नोट 10 से मिलता जुलता होगा। इस फोन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा दिया गया होगा। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Mi Super Sale: शाओमी के स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमतें

Samsung Galaxy Note 10 Lite के स्पेसिफिकेशन

 

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। 

- इस फोन का डिजाइन गैलेक्सी नोट 10 से मिलता जुलता है। फोन एस पेन स्टायलस के साथ आता है।

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 10एनएम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी स्पीड क्लॉक स्पीड 2.7 गीगाहर्ट्ज़ है।

- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में  कंपनी के अपने एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। 

- इस फोन में 8 जीबी तक रैम दी गई है।

- सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। तीसरा सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन फीचर्स है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया होगा।

- फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

- इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। 

इसे भी पढ़ें: साल 2020 में लेना चाहते हैं सस्ते मोबाइल तो यह रहे विकल्प

Samsung Galaxy Note 10 Lite की कीमत 

 

91Mobiles के मुताबिक Samsung Galaxy Note 10 Lite के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये होगी। इसके 8 जीबी रैम मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा।

प्रमुख खबरें

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड

Odisha सरकार में बाहरियों को लाने की कोशिश की जा रही है : Nadda