संजय झा बोले- बिहार में सुशासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में आगे आ रहे हैं लोग

By अंकित सिंह | Nov 11, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच, जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा ने मतदान प्रतिशत पर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि लोग राज्य में शांति, सुशासन और विकास के लिए बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए, जेडी(यू) नेता संजय झा ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान में एनडीए को बहुत बड़े अंतर से वोट मिले हैं। संजय झा ने कहा कि आज अंतिम चरण का चुनाव है। लोग देख रहे हैं कि मतदाताओं में वोट डालने के लिए कितना उत्साह है, जो सबसे अच्छी बात है। बिहार में सुशासन, शांति और विकास के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं। यह एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। पहले चरण में, हमें लगता है कि हमारे पक्ष में बहुत बड़े अंतर से वोट पड़े हैं।

 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग को मृत कहने पर रविशंकर प्रसाद गरजे, 'संस्थाओं पर हमला तेजस्वी की फितरत'


बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं की अच्छी भागीदारी देखी जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सुबह 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत मतदान किशनगंज जिले में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 28.66 प्रतिशत मतदान मधुबनी जिले में दर्ज किया गया। गया में सबसे अधिक 34.07 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद जमुई में 33.69 प्रतिशत, औरंगाबाद में 32.88 प्रतिशत, बांका में 32.91 प्रतिशत, पूर्णिया में 32.94 प्रतिशत और पश्चिम चंपारण में 32.39 प्रतिशत मतदान हुआ।


कैमूर (भभुआ) में 31.98 प्रतिशत, अररिया में 31.88 प्रतिशत, अरवल में 31.07 प्रतिशत, सुपौल में 31.69 प्रतिशत, शिवहर में 31.58 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 31.16 प्रतिशत, जहानाबाद में 30.36 प्रतिशत, कटिहार में 30.83 प्रतिशत, सीतामढी में 29.81 प्रतिशत, रोहतास में 29.81 प्रतिशत मतदान हुआ। 29.80 प्रतिशत, भागलपुर 29.08 प्रतिशत और नवादा 29.02 प्रतिशत। प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में, सुपौल में 31.10 प्रतिशत, सासाराम में 29.84 प्रतिशत, मोहनिया में 32.91 प्रतिशत, कुटुम्बा में 33.40 प्रतिशत, गया टाउन में 25.02 प्रतिशत, चैनपुर में 32.31 प्रतिशत, धमदाहा में 33.22 प्रतिशत, हरसिद्धि में 29.99 प्रतिशत और झंझारपुर में 26.76 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना की मासिक सहायता बढ़ाकर 1500 रुपये की


बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे राज्य के 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू हुआ, जिसमें लगभग 3.7 करोड़ मतदाता और 243 सीटें शामिल हैं। बिहार चुनाव के पहले चरण में राज्य के इतिहास में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। राज्य में पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

UP BJP अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन, रविवार को होगा औपचारिक ऐलान

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद